BAPUDHAM ANANDOTSAV is an autonomous organisation run by Insalya Sakshnik Vikash Sangathan. BAPUDHAM ANANDOTSA is a focal Institute for Planning, Training, Promotion and Coordination of Yoga Education, Training, Therapy and Research in all its aspects. BAPUDHAM ANANDOTSA aims to promote deeper understanding of Yoga philosophy and practices based on classical Yoga amongst people. The main Vision and Mission of the Institute is ”Health, Harmony and Happiness for all through Yoga”.
संस्थान का उद्देश्य योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के ज्ञान को विश्व के अंतिम व्यक्ति तक सही ढंग से पहुंचाना है। संस्थान द्वारा अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनभी किया जाता है जैसे: योग प्रशिक्षण शिविर लगाना तथा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर द्वारा लोगों को प्रशिक्षण देना। संस्थान योग की क्षेत्र में नए आयाम की ओर अग्रसर है। आम लोगों के बीच में योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा को सहज स्वीकार्य बनाना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। योग द्वारा लोगों के जीवन को बिमारियों से मुक्त करना तथा जीवन को निरोगी रखने में सक्षम बनाना है। संस्थान द्वारा आने वाले बर्षो में अधिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की योजना है। संस्थान का लक्ष्य है कि भारत के सभी नागरिक अपने जीवन में योग को सम्मिलित करें तथा अपने जीवन को निरोगी व सुखमय बनाएं।